वर्षा हल्की हो या भारी महुआ की बिजली हो जाती है गायब ,आखिर क्यों ?

0

वर्षा हल्की हो या भारी महुआ की बिजली हो जाती है गायब ,आखिर क्यों ?

रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।

वैशाली! महुआ , इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है। कभी हल्की तो कभी भारी बारिश का सामना आम लोगों को करना पर रहा है, वैसे स्थिति में अगर बिजली गायब रहे तो आम अवाम को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा, यह तो शायद विभाग को पता नहीं ।किंतु गांव और नगरों में रहने वाले लोगों को बखूबी पता है, आखिर कारण क्या है ? हल्की भी बारिश होती है बिजली गायब हो जाती है ।इस बार बरसात की भारी बारिश पहली बार देखने को मिला, फिर भी बिजली गायब ,आखिर विभाग कर क्या रही है? कारण क्या है? यह एक यक्ष प्रश्न बनकर रह गई है ।कारण साफ स्पष्ट है ,या तो लापरवाह यहां के अधिकारी, अभियंता व मिस्त्री है, या फिर उनकी लाइन व्यवस्था ही दोषपूर्ण है। जिसे देखते हुए हल्की बारिश में भी बिजली को कट कर दिया जाता है, ताकि किसी प्रकार का क्षेत्र में अनहोनी घटना न हो ।जनता किस बात के लिए बिजली का बिल का भुगतान करती है ,अंधेरे में रहने के लिए या फिर उजाले में ।इसका जवाब तो विभाग को देना ही होगा ।थोड़ी सी बिजली की बिल क्या बढ़ जाती है या फिर भुगतान करने में जनता को थोड़ी देरी हुई, उनके विभाग के मिस्त्री आकर लाइन को डिस्कनेक्ट कर देते हैं। इस बरसात में बिजली गायब है इसका जिम्मेदारी किसके माथे पर थोपी जाए। बरसात होने के कारण जहरीले जीव जंतुओं का सभी जगह देखने को मिल रहा है। बिजली न होने कारण बच्चों की पढ़ाई कितनी बाधित हो रही है ,विभाग वाले को थोड़े ही पता है। बिजली न होने के कारण सारे नल बंद पड़ जाते हैं ।पानी के लिए हाहाकार मच जाते हैं। उमस भरी गर्मी कारण लोगों का जीना मुहाल हो जाता है ।बीमार एवं लाचार व्यक्तियों के स्थिति का तो कहना ही क्या ? लोगों ने कहा समय रहते बिजली विभाग अगर नहीं चेती, जनता में विभाग के खिलाफ आंदोलन की सुगबुगाहट हो रही है, इसलिए बिजली विभाग जिस हिसाब से लोगों से बिजली की बिल की वसूली करती है, उसी हिसाब से बिजली धाराप्रवाह सप्लाई करें ,अन्यथा जब जनता आक्रोशित हुई तो बिजली विभाग संभाल नहीं पाएगी।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।