जाप कार्यकर्ताओं ने सेवा संघर्ष एवं न्याय के रुप में मनाया 

0

 

जाप कार्यकर्ताओं ने सेवा संघर्ष एवं न्याय के रुप में मनायरिपोर्ट :मोहम्मद  ऐहतेशाम  पप्पू

वैशाली :जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक का आठवां स्थापना दिवस समारोह पातेपुर के जाप कार्यकर्ताओं ने सेवा संघर्ष एवं न्याय के रुप में मनाया इस अवसर पर जाप के युवा नेता शिवनाथ कुमार यादव के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के बलिगांव महादलित टोला में महादलित छात्र छात्राओं के बीच पठन पाठन सामाग्री कलम कापी पेंसिल एवं टाफी का वितरण किया गया बताया गया है कि दौ सौ से भी अधिक छात्रों के बीच पठन पाठन सामाग्री वितरित किया गया। इस अवसर पर सुधा देवी, रंजन कुमार,देव कुमार सहनी,युवा जाप के प्रदेश महासचिव टनटु सिंह, प्रदेश सचिव अमरजीत कुमार,पीयुष कुमार राय, रणधीर रंजन यादव आदि भारी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए युवा नेता शिवनाथ कुमार यादव ने कहा कि हमारी पार्टी का गठन ही हुआ आम लोगों की सेवा करने जाप सुप्रीमो पुर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा आम लोगों की जीतनी सेवा की गई है वह देश ही नहीं दुनिया के सामने है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।