शिक्षकों ने मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य सचिव का पुतला फूंक
शिक्षकों ने मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य सचिव का पुतला फूंक
रिपोर्ट :मोहम्मद ऐहतेशाम पप्पू
वैशाली पातेपुर फोटो। पातेपुर बीआरसी भवन परिसर में परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई के तत्वावधान में गुरुवार को शिक्षकों का अवकाश रद्द करने से आक्रोशित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का पुतला दहन किया एवं छुट्टी रद्द करने के आदेश के प्रति को भी जलाया। इस दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य सचिव के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक छुट्टी रद करने के आदेश को वापस नहीं लिया जाता है तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरविंदर कुमार, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव रत्नेश कुमार, संयोजक विनोद कुमार, प्रवक्ता प्रेमचंद पंडित, मोहम्मद आदील,समपत कुमार , अशोक कुमार सिन्हा, इंतखाब आलम, विनोद कुमार,रौशन पासवान, मनोज कुमार,अजीत कुमार, विक्रम कुमार, अशोक कुमार, मोहम्मद निशार, मोहम्मद जमील अंसारी आदि भारी संख्या में प्रखंड के शिक्षक उपस्थित थे।