मद्य निषेध विभाग एवं पुलिस विभाग ने की एक माह में की 2526 छापेमारी
मद्य निषेध विभाग एवं पुलिस विभाग ने की एक माह में की 2526 छापेमारी
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
हाजीपुर मद्य निषेध एवं उत्पाद तथा खनन विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा पिछले एक माह में की गयी कार्रवाईयों के बारे में पूछने पर अधीक्षक मद्य निषेध के द्वारा बताया गया कि पिछले 18 अगस्त से 22 सितम्बर की अवधि में मद्य निषेध विभाग के द्वारा कुल 1271 तथा पुलिस विभाग के द्वारा कुल 1256 सहित जिला में 2526 छापेमारी करायी गयी है।
मद्य निषेध विभाग के द्वारा कुल 73 अभियोग दर्ज कराये गये हैं। इस अवधि में 285 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 101 को जेल भेजा गया है। गिरफ्तार लोगों में 188 शराब पीनेवाले, 72 शराब बेचने वाल, 23 होमडीलीवरी करने वाले तथा 02 ड्राईवर शामिल है। वहीं पुलिस विभाग के द्वारा पिछले एक माह की अवधि में 183 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कुल 352 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 211 को जेल भेजा गया है। गिरफ्तार लोगों में 141 पीने वाले, 199 बेचने वाले 08 होम डिलीवरी में तथा 03 राज्य से बाहर के आपूर्तिकर्ता एवं एक ड्राईवर शामिल है।
मद्य निषेध विभाग के द्वारा पिछले एक माह में 12998 ली० शराब, 16 वाहन (13 दो पहिया, 01 पीकअप 01 कार 01 ई-रिक्शा) तथा 213 चुलाई मशीन जब्त की गयी है। इस दौरान 283 भट्टी तथा 4492 ड्रम विनष्ट किया गया है। इस एक माह की अवधि में पुलिस विभाग के द्वारा 25162 लीटर शराब. 74 वाहन (39 दो पहिया 08 तीन पहिया, 18 चार पहिया तथा 09 ट्रक) जब्त किया गया है एवं 217 सड्डी को ध्वस्त किया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि शराब का विनष्टीकरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ की जाय। जिस मालखाना में जब्त शराब रखा गया है उसकी पूर्ण जानकारी अंचलाधिकारी को दी जाय एवं उसी थाना में विनष्टीकरण किया जाय जहाँ शराब रखा गया है। जिला के सभी एसडीओ को निदेश दिया गया कि मालखानों की स्वयं से जाँच करें तथा सीजर पंजी एवं मालखाना पंजी का मिलान करते हुए जब्त शराब का भौतिक सत्यापन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि थाना परिसर या उसके आस-पास जब्त वाहन नहीं रहे इसे सुनिश्चित किया जाय एवं परिसर को स्वच्छ रखा जाय। जब्त वाहनों के मूल्यांकन और राज्यसात के विषय में पूछने पर बताया गया कि 54 गाड़ियों की निलामी सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित करायी गयी है जबकि 70 गाड़ियों का मुल्यांकन प्रतिवेदन आज ही डीटीओ को उपलब्ध करा देने की बात कही गयी।
समीक्षा बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अगस्त माह में कुल 117 छापेमारी करायी गयी है जिसमें 04 के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हुयी कुल 19 वाहनों को जब्त किया गया है। इस दौरान कुल 33.40 लाख की राशि दण्ड स्वरूप वसूल की गयी है।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्ता, अधीक्षक मद्य निषेध, खनन पदाधिकारी, प्रभारी उत्पाद थाना हाजीपुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।