पीएम नरेन्द्र मोदी के आदेश के बावजूद नहीं बनपा रहा है पात्र गृहस्ती राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान हेल्थ कार्ड
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर 2023 को 73 वें जन्म दिवस के अवसर पर केंद्र की मोदी सरकार ने नया फरमान जारी करते हुए कहा कि अब आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ पात्र गृहस्ती राशन कार्ड धारकों को भी मिलेगा जिस का प्रचार प्रसार भी केंद्र सरकार और राज्य के सरकारों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग ने खूब जोरों शोरों से किया और आज भी कर रहे हैं जिसमें ये कहा गया है कि जिनके राशन कार्ड में 6 या फिर 6 से अधिक लोगों का नाम होगा उन सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड अभी बनेगा बाकी के राशन कार्ड में 6 या फिर 6 से कम नाम वाले लोगों का कार्ड बाद में बनेगा। अब बात यहां आकर अटक जाती है कि सरकार ने तो आदेश जारी कर दिया परंतु जब लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने अस्पतालों में या फिर जन सेवा केंद्र पर जाते हैं तो उन लोगों को ये कह कर घर वापस भेज दिया जाता है कि अभी आप का नाम कंप्यूटर में शो नहीं कर रहा है ये बात सुनकर लोग बहुत ही दुखी होकर घर को लौट जाते हैं। जब इस समस्या के बारे में यूपी बलरामपुर जिले के तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुमंत सिंह चौहान से इस समस्या के बारे में हम ने जानने की कोशिश की तो उन्होंने जवाब में कहा कि ये हमारे हाथ में नहीं है ये सॉफ्टवियर का प्रॉब्लम है ये वहीं से अपडेट किया जाएगा तभी लोगों का नाम कंप्यूटर में शो करेगा जब नाम शो करेगा तभी आयुष्मान कार्ड बन पाएगा। पात्र गृहस्ती राशन कार्ड वाले मोदी जी के इस योजना से बेहद खुश नजर आ रहे थे और सोंच रहे थे कि चलो मोदी जी के कृपा से हम गरीब लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बन जायेगा पर ये योजना अभी सिर्फ कागजों तक ही सीमित है जमीन पर कब पहुंचेगी अभी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। तहलका न्यूज के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट #pmmodinews #FacebookReview #viralpost #instagramvideo #instagramviral #cmyogiadityanathji #योगी #यूपीसीएम #UPCMYogiAdityanath #मोदीसरकार #हेल्थ #आयुष्मान #AyushmanBharat #HealthMinister #इंडिया