कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य बलों की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है और तुरंत संघर्ष विराम की अपील की है. उन्होंने इशारे-इशारे में उन सरकारों पर भी हमला बोला है जिन्होंने गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य बलों की कार्रवाई का समर्थन किया है. प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा है कि “कितनी निंदनीय और अपमानजनक घटना है. गाजा में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए जिनमें से लगभग आधे बच्चे हैं.इस विनाश का समर्थन करने वाली सरकारों को शर्म आनी चाहिए। तहलका न्यूज के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट #PriyankaGandhiVadra #CongressParty #israelhamaswar #israelhamasconflic #GazaGenocide #NewsUpdate #hindimovie #latestnewstoday #india #इंडियन #tahalkanewschannes #tahalkanews #इंडिया