विश्व कप सेमी फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया मोहम्मद शमी ने चटकाए 7 विकेट

0

विश्वकप सेमी फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया। भारत ने 12 साल बाद आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने 15 नवंबर की रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाए। भारत की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाए। कोहली ने जहां 50 वां वनडे शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। मोहम्मद शमी ने तो आज भी कमाल कर दिया अपनी बेहतरीन बॉलिंग से न्यूजीलैंड टीम के सात 7 विकेट अकेली ही चटका दिया वहीं, श्रेयस अय्यर रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल हुए। वह द्रविड़ और रोहित के बाद विश्व कप में लगातार दो या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने। टीम इंडिया के साथ साथ सभी देश वासियों को भारत के जीत की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। तहलका न्यूज चैनल के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।