शर्मनाक बयान भाजपा विधायक द्वारा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने इस बार हिंदू देवी देवताओं के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद प्रकाश ने फेसबुक पर विवादित टिप्पणी की. उन्होंने लिखा, “आज हर भारतीय ने टीम की जीत के लिए अपने देवी, देवता, गुरु और भगवान से दुआ मांगी. अगर कहीं भारत में देवी, देवता, या भगवान होते और उनके वश में कुछ होता तो क्या वह पूरे देश को निराश कर, भारतीय टीम को हारने देते? कहां गए आज के भगवान, धाम वाले?”
#teamindiacricket #BJP #ShyamPrakash #Trending #cwc23tickets #faceboikreels #cricketworldcup2023 #indvsaus2023 #worldcup2023india #वायरल #इंडिया #india