क्षेत्र पंचायत की बैठक का ब्लॉक परिसर में हुआ आयोजन UP बलरामपुर
रिपोर्ट:- मोहम्मद आसिफ जर्नलिस्ट पचपेड़वा(बलरामपुर)- क्षेत्र पंचायत पचपेड़वा की बैठक विकासखंड परिसर में की गई जिसके मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्रा व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख मनोज कुमार तिवारी ने किया। बैठक प्रारंभ होते ही ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी द्वारा सदन को अवगत कराया गया जिसमें कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा कराए गए कार्यों को बिंदुवार पढ़कर सुनाया गया।निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्णय लिया गया जिसमें नगर पंचायत सीमा से सटे ग्राम पंचायत मोती नगर में सीसी रोड,बौद्ध विहार और सुरक्षा दीवार आदि पर चर्चा की गई।चिकित्सा, शिक्षा, कृषि तथा खाद्य व रसद विभाग के पदाधिकारी अपने-अपने विभाग के बारे में जानकारी दिए। समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान ने अपने-अपने गांव में विकास संबंधी लगभग 77 गांव से प्रस्ताव दिए जिसमें प्रत्येक गांव से 10 लाख की सीमा तक का कार्य करवाया जाएगा। वहीं राज्य वित्त आयोग 15वां वित्त आयोग की धनराशि में राज्य वित्त आयोग से 17839605 रुपए का धन खर्च हुआ जबकि 15वां वित्त आयोग से 9719829 रु० खर्च हुआ।विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने सदन को बताया कि समस्त बीडीसी व प्रधान दस लाख रुपए तक की एक-एक परियोजना तत्काल ब्लॉक प्रमुख को उपलब्ध करवा दें जिससे कार्य शीघ्रता से शुरू हो जाए। वहीं सरकार के द्वारा संचालित समस्त योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी गई जैसे कि किसान सम्मन निधि, उज्जवला योजना व आयुष्मान कार्ड के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीब परिवारों के लिए बहुत ही अच्छा किया जिससे आयुष्मान योजना के अंतर्गत गरीब परिवार अपने कार्ड को लेकर किसी भी अस्पताल में जाएं और ₹500000 तक का फ्री इलाज उनका होगा। अंत में बैठक के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य व लोकसभा श्रावस्ती के प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने लोगों से कहा कि आप लोग मेरे साथ जुड़िए, मुझे 9 महीने विधायक बने हुआ है। 9 माह में जितना हो सका है मैं विकास किया हूँ।।मुझे आप लोग लोकसभा में संसद भवन तक भेजिए,उसके बाद क्षेत्र को विकास की रफ्तार शीघ्र मिलेगी। महिलाओं से उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग मेरा साथ दें, मुझ पर विश्वास रखें।मैं वादा करता हूं कि आप लोगों का विश्वास हमेशा कायम रखूंगा। मैं स्वच्छ छवि का व्यक्ति हूं, ईमानदारी पूर्वक क्षेत्र का विकास होगा।उक्त अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पचपेड़वा मनोज तिवारी ने आए हुए ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कराकर परिचय भी कराया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह, एडीओ पंचायत संजीव कैराती,ब्लॉक प्रमुख गैंसड़ी शक्ति सिंह ,नगर पंचायत अध्यक्ष पचपेड़वा रवि वर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष गैंसड़ी प्रिंस वर्मा,सदस्य जिला पंचायत नवीन विक्रम सिंह, चंद्रशेखर यादव, विनय तिवारी भाजपा नेता, राजेंद्र ओझा,प्रधान नंद कुमार पांडेय, अनुज मिश्रा, मोहम्मद अहमद,महबूब आलम ,वैभव सिंह ,सुनील त्रिपाठी ,संतोष सिंह, गुड्डू चौधरी, रोहित गुप्ता, विजयपाल मौर्या, मोनू पांडे,असलम खान, रकीब खान आदि लोग मौजूद थे।