लोकसभा चुनावों की गहमागहमी के बीच कर्नाटक में एक सेक्स स्कैंडल से भूचाल आ गया है। इस सेक्स स्कैंडल के केंद्र में हैं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौडा के पोते और हासन से सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना। हासन में 26 अप्रैल को मतदान हुआ है। प्रज्ज्वल रेवन्ना वहाँ से बीजेपी- जेडीएस के साझा उम्मीदवार हैं। 34 साल के प्रज्ज्वल रेवन्ना देवेगौडा के बेटे एचडी रेवन्ना के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के भतीजे हैं । देवेगौडा की पार्टी जेडीएस कर्नाटक में बीजेपी की सहयोगी है। प्रज्ज्वल रेवन्ना पर तमाम महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है। राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारामैया ने मामले की जाँच के लिए एसआईटी के गठन का ऐलान किया है। ऐसी ख़बरें हैं कि प्रज्ज्वल रेवन्ना जर्मनी भाग गये हैं। हालांकि उनकी तरफ से एक शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें कहा गया है कि वीडियो फ़र्ज़ी हैं। अपने सहयोगी दल के एक प्रमुख उम्मीदवार पर लगे गंभीर आरोपों से सकते में आई बीजेपी ने फ़िलहाल मामले से दूरी बना ली है।






