रतन टाटा ने मुंबई में खोला देश का सबसे बड़ा जानवरों का अस्पताल

ये टाटा ग्रुप सामाजिक कार्य करने में देश में सबसे आगे आज की तारीख में कौन बिजनेसमैन पशुओं के लिए सोचता है पर.रतन टाटा जी का सपना हुआ साकार बनाया एनिमल हॉस्पिटल.जिसका नाम टाटा ट्रस्ट्स स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल (Tata Trusts Small Animal Hospital) रखा गया है। आप सभी को ये भी बता दें कि ये जानवरों का अस्पताल मुंबई के महालक्ष्मी में निर्माण कराया है जिसमें कुत्ते बिल्ली खरगोश के साथ साथ अन्य भंवरों का सफल इलाज किया जायेगा Ratan Tata Dreams को लेकर बताते हैं कि आज एक पालतू जानवर (Pet Animal) किसी के परिवार के सदस्य से अलग नहीं है। अपने पूरे जीवन में कई पालतू जानवरों के संरक्षक के रूप में, मैं इस अस्पताल की जरूरत को समझता हूं। ऐसे में शहर में एक हाईटेक पशु स्वास्थ्य केंद्र होना चाहिए, इसे साकार होते देखकर मुझे खुशी हो रही है। रतन टाटा ने अपनी जिंदगी की एक घटना की जिक्र करते हुए बताया मेरे Pet के ज्वाइंट में समस्या आई तो उसके ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के लिए उसे अमेरिका ले जाया गया. वहां मिनेसोटा यूनिवर्सिटी तक जाने और उसके इलाज के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वहां पहुंचने से पहले ही बहुत देर हो गई थी. उस अनुभव के बाद ही एक पशु अस्पताल बनाने का निर्णय लिया था. विश्व स्तरीय पशु अस्पताल बहुत सुविधाएं देता है. मुंबई में बने इस अस्पताल में भी विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेगी.रतन टाटा जब साल 2012 में टाटा संस के चेयरमैन के पद से हटे थे उसके बाद से ही इस अस्पताल के निर्माण के लिए काम शुरू कर दिया था. जिसका अब 12 साल बाद काम पूरा हुआ है.दक्षिण मुंबई में बना यह पशु अस्पताल देश के सबसे बड़े अस्पतालों में शामिल हो गया. इसका संचालन टाटा ग्रुप ही करेगा.MCGM (ग्रेटर मुंबई नगर निगम) द्वारा आवंटित भूमि पर बनकर तैयार हुआ, यह अपनी तरह का पहला अस्पताल है, जो 98,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है.इस अस्पताल में प्रसिद्ध पशु चिकित्सकों, ट्रेंड नर्सों और तकनीशियनों को रखा जाएगा… जानवरों को लेकर रतन टाटा के दिल में खास जगह है। रतन टाटा “वफादार दोस्तों पर जान लुटाते हैं। रतन टाटा को कुत्तों से बहुत लगाव है। रतन टाटा पालतू जानवरों को परिवार का सदस्य मानते हैं। रतन टाटा सड़कों पर घूमने वाले स्ट्रे डॉग्स व अन्य जानवरों के प्रति बेहद संवेदनशील है। अपनी Taran Tata Social Media Post के जरिए वह इनको लेकर अपनी चिंताएं शेयर करते रहते हैं। उन्होंने ऐसे कई स्टार्टअप्स में भी निवेश किया है, जो पेट्स और स्ट्रीट एनिमल के लिए काम करते हैं।..और अस्पताल मार्च 2024 शुरू हो जाएगा। अंत में आप सभी को ये भी बता दें कि टाटा ग्रुप ने कैंसर मरीजों के लिए मुंबई के साथ देश के अन्य कई राज्यों में कैंसर अस्पताल का निर्माण कराया है जिस में अमीर और गरीब सभी लोगों का बहुत ही सफल इलाज किया जाता है। इसके साथ साथ टाटा ग्रुप और भी बहुत सारे सामाजिक कार्य करता ही रहता है। तो ऐसे में रतन टाटा जी को हम देश के एक महान विद्वान दानवीर पुरुष के रूप में जान सकते हैं। तहलका न्यूज़ के लिए मिठ्ठू शाह की रिपोर्ट। तहलका न्यूज़ चैनल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें मिठ्ठू शाह से मोबाइल नंबर 9198041777

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!