बिहार समस्तीपुर, भाकपा माले ने चलाया घर-घर चलो अभियान
मोदी की तानाशाही को धूल चटाओ, इंडिया गठबंधन को विजयी बनाओ-सुरेंद्र प्रसाद सिंह
माले के इस अभियान से वोट प्रतिशत में भी वृद्धि होगी- ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह
ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर/समस्तीपुर
6 अप्रैल 2024
भाकपा माले ने धनबल का ज़बाब जनबल से देने के उद्देश्य से "20 रूपये का नोट दो-इंडिया गठबंधन को वोट दो" घर-घर चलो अभियान शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर में चलाया।
भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह आदि ने मोतीपुर, मोतीलाल सिंह, साजन देवी आदि ने वार्ड-26 में घर-घर चलो अभियान के दौरान मतदाताओं के घर-घर जाकर लोकतंत्र एवं संविधान पर बढ़ता खतरा, बढ़ती महंगाई-बेरोजगारी, किसान-मजदूर की हकमारी आदि मुद्दे पर जनता का ध्यानाकर्षण कराया।
मौके पर माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा इलेक्टोरल बांड से प्राप्त अकूत पैसे से चुनाव लड़ रही है। भाजपा का मुकाबला भाकपा माले धनबल के बजाय जनबल से करेगी और इसी उद्देश्य से "मोदी की तानाशाही को धूल चटाओ, इंडिया गठबंधन को विजयी बनाओ, भगत सिंह-अंबेडकर का भारत बनाओ" नारे के तहत मतदाताओं के घर-घर जाकर "20 रुपये का नोट दो-महागठबंधन को वोट दो" अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से वोट प्रतिशत में भी वृद्धि होगी।