इजरायल पर अगले 48 घंटों में ईरान सीधा हमला बोल सकता है और यहूदी देश इसके लिए तैयारी भी कर रहा है. अमेरिकी अखबार ‘दि वॉल स्ट्रीट जरनल’ ने यह जानकारी दी. ईरान के नेतृत्व की ओर से एक व्यक्ति को दी गई ब्रीफिंग के हवाले से रिपोर्ट में आगे बताया गया कि देश के सुप्रीम लीडर के सामने स्ट्राइक का प्लान है. ऐसी खबरें हैं कि ईरान एक इमारत पर घातक बमबारी के बाद जवाबी हमले की तैयारी में है, जिसके बारे में इजराइल का दावा है कि वह उसके हितों के खिलाफ खतरों से जुड़ी थी. पूरे घटनाक्रम से मध्य पूर्व में संघर्ष बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है.


