बिहार जहानाबाद में केंद्रीय टीम ने लिया फाइलेरिया कार्यक्रम का जायजा

बिहार जहानाबाद में केंद्रीय टीम ने लिया फाइलेरिया कार्यक्रम का जायजा

-घर घर जाकर जाकर ​सर्वजन दवा के बारे में ली जानकारी
-4 मार्च तक जिले ने लक्ष्य के 66 प्रतिशत को खिलाई फाइलेरिया रोधी दवा

जहानाबाद। 6 मार्च
फरवरी माह में आयोजित सर्वजन दवा अभियान और चल रहे मॉपअप राउंड की जानकारी लेने एनसीभीबीडीसी की केंद्रीय टीम बुधवार को जहानाबाद पहुंची। तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम में पीसीआई, सहायक निदेशक रणपाल सिंह, पाथ के डॉ अमरेश कुमार, टीएसयू के अरुण राणा शामिल थे। क्षेत्र निरीक्षण में उनकी सहायता के लिए जिला से भीबीडीसी निशिकांत, भीडीसीओ मनीष कुमार, पीसीआई के अमर सिंह, तथा पिरामल से चंदन प्रसाद क्षेत्र में मौजूद रहे। केंद्रीय टीम ने काको में नारायणपुर,पासवान टोला और मखदुमपुर के सैदपुर में घर-घर जाकर ग्रामीणों से मिला और सर्वजन दवा अभियान के दौरान मिलने वाली दवा की जानकारी ली। अपने निरीक्षण के दौरान टीम ने काको के नारायणपुर में जीविका के एसएचजी ग्रुप के साथ मीटिंग की। ग्रुप ने अभियान के दौरान किस तरह जागरूकता और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन में सहयोग की विस्तृत जानकारी ली। टीम ने काको और मखदुमपुर के गांवों में निरीक्षण के दौरान आशा से दवा खिलाने के तरीकों और फैमिली रजिस्टर संबंधित विस्तृत जानकारी ली। फील्ड भ्रमण के बाद टीम जिला भीबीडीसी पदाधिकारी से मिल अभियान और चल रहे मॉप अप राउंड पर चर्चा की। भीबीडीसी निशिकांत ने बताया कि जिले में अभी तक लक्ष्य के विरूद्ध 66 प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जा चुकी है। सबसे ज्यादा फाइलेरिया रोधी दवाएं जहानाबाद ब्लॉक में 76 प्रतिशत तथा मखदुमपुर में 75 प्रतिशत खिलाई गयी है। अपने निरीक्षण के दौरान केंद्रीय टीम दवा खिलाने के तरीकों और डॉक्युमेंटेशन वर्क से काफी संतुष्ट दिखे। इसके अलावा उन्होंने मॉपअप राउंउ के तहत छूटे हुए इलाकों में तेजी से दवा खिलाने का निर्देश दिया। केंद्रीय टीम अपने निरीक्षण की मुख्य रिपोर्ट स्टेट फाइलेरिया कार्यालय को सौंपेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!