जिलाधिकारी ने एईएस वार्ड का किया दौरा
- दवा की उपलब्धता, बेड की स्थिति, साफ-सफाई, का भी लिया जायजा
- बेड बढ़ाने का भी दिया निर्देश
मुजफ्फरपुर। 24 अप्रैल
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में एईएस के पीकू वार्ड का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने एईएस के पीकू वार्ड में रोस्टर के अनुसार डाॅक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी की उपस्थिति, दवा की उपलब्धता, बेड की स्थिति, साफ-सफाई, बिजली, पानी सहित कई अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने एसकेएमसीएच के आपातकालीन वार्ड तथा मातृ शिशु अस्पताल की स्थिति का भी निरीक्षण किया। पीकू वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने की मांग पर जिलाधिकारी ने होमी भाभा कैंसर हाॅस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर से समन्वय स्थापित कर बेड बढ़ाने हेतु नियमानुकूल अपेक्षित कार्रवाई करने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों एवं उनके परिजनों से उनका हाल-चाल जाना तथा आवश्यक फीड बैक प्राप्त किया। यद्यपि अस्पताल 24X7 कार्यरत अवस्था में है तथा निरीक्षण के दौरान सभी डाॅक्टर उपस्थित पाये गये, बेड पूर्ण रूप से व्यवस्थित पाया गया तथा पंजी के अनुरूप दवा भी उपलब्ध पाये गये। उन्होंने एसकेएमसीएच के आपातकालीन वार्ड में मरीजों एवं उनके परिजनों हेतु आवश्यक कार्य करने के लिए रोगी कल्याण समिति अथवा अन्य उपलब्ध निधि से नियमानुकूल अपेक्षित कार्रवाई करते हुए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव देने का निर्देश अस्पताल अधीक्षक एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी तथा एसकेएमसीएच के कई डाॅक्टर मौजूद थें।