कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन’ एस फाउंडेशन के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन’एस फाउंडेशन के सहयोग से शुक्ला सभागार हाजीपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन आरपीएफ इंस्पेक्टर साकेत कुमार एवं संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज ने कहा कि हम सभी को अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करना है। कहीं भी अगर बाल यौन शोषण, बाल व्यापार, बाल मजदूरी, बाल विवाह दिखाई दे तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर इसकी सूचना दें। हम सभी का सामाजिक दायित्व है कि समाज में बच्चों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाएं। इस अवसर पर संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने कहा कि संस्था द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि वैशाली जिले को बाल विवाह मुक्त जिला बनाया जाए । इस दिशा में हाजीपुर प्रखंड के 150 गांव में कार्य किया जा रहा है। 1 वर्ष के अंदर जागरूकता के माध्यम से एवं सामुदायिक कार्यकर्ताओं के द्वारा 725 से अधिक बाल विवाह को रोका गया है । साथ ही साथ पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहयोग से जिले में बाल विवाह को रोकने में सफलता हासिल हो रही है । अगर कहीं भी आपको बाल विवाह की सूचना मिले तो चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचित करें ताकि बच्चों के जीवन को बचाया जा सके। इस अवसर पर संस्थान के सीईओ प्रदीप मिश्रा, कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार, शालिनी भारती , शत्रुजीत कुमार, बिट्टू कुमार, संजय प्रसाद यादव, कन्हाई कुमार झा , राजीव कुमार, मिथिलेश पटेल, बेबी कुमारी, संजू कुमारी , संध्या कुमारी ने अपने विचार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!