केन्द्र सरकार ने 29 रुपये/किलो के भाव से बेचना शुरु किया ‘भारत चावल’ केंद्र सरकार ने आम आदमी को महंगाई से राहत देने के लिए भारत राइस लॉन्च किया. अब लोग 29 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से चावल खरीद सकेंगे. सब्सिडी वाले चावल 5 किलो और 10 किलो के पैकेट में मिलेंगे. खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भारत राइस लॉन्च किया है. सरकार ने FCI के जरिए चावल की रिटेल बिक्री करने का फैसला लिया है. पहले फेज में NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार के जरिए आप भारत राइस खरीद सकते हैं. तहलका न्यूज़ चैनल के लिए मिठ्ठू शाह की रिपोर्ट