अब दोपहर में एक घंटे विश्राम करेंगे रामलला राम मंदिर में विराजमान रामलला को अब दोपहर में एक घंटे विश्राम करेंगे।दोपहर से 12:30 बजे से 1:30 बजे तक रामलला को आरती भोग लगाने के बाद गर्भगृह का पट बंद कर दिया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि पुजारी की सहमति के आधार पर दोपहर में रामलला को विश्राम कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोपहर 12:30 के बाद श्रद्धालुओं को प्रवेश को रोक दिया जाएगा। 1:30 बजे के बाद श्रद्धालु को रामलला का दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के बाद प्रतिदिन सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक अनवरत श्रद्धालुओं का रामलला का दर्शन कराया जा रहा था। जिसको लेकर साधु-संतों की आपत्ति के बाद ट्रस्ट महासचिव ने कहा ने इसे उचित बताते हुए कहा था कि रामलला को लगातार 15 घंटे तक जगाए रखना उचित नहीं है।