राजस्थान के अलवर में आईसीयू में भर्ती 23 साल की महिला के साथ वार्ड बॉय ने रेप किया, मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, घटना मंगलवार सुबह की अलवर के शिवाजी पार्क इलाके में टेल्को चौराहे के पास स्थित हरीश हॉस्पिटल की है। थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि बड़ौदामेव क्षेत्र निवासी एक युवक ने मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि उसकी पत्नी के फेफड़ों में इंफेक्शन होने पर सोमवार को अस्पताल में लेकर आए थे, डॉक्टरों ने आईसीयू में भर्ती करने की सलाह दी, इसके बाद मैंने आईसीयू में भर्ती करवा दिया, सुबह पत्नी ने फोन कर बताया कि वार्ड बॉय चिराग ने मंगलवार अल-सुबह उसके साथ रेप किया, पति की रिपोर्ट पर आरोपी वार्ड बॉय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।



