कुकर्मी पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ राठौर ने सीतापुर के वरिष्ठ पत्रकार को शूटरों ने मरवाया था…आखिरकार सीतापुर पुलिस ने किय खुलासा…यूपी के जिला सीतापुर में बीते 8 मार्च 2025 को हुई पत्रकार राघवेंद्र वाजपेईकी हत्या का खुलासा करते हुए मंदिर के अंदर पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर को गिरफ्तार किया..एक बच्चे के साथ कुकर्म करते हुए पत्रकार ने देख लिया था। पत्रकार ने खबर लिखने की बात कही तब पुजारी ने अपने कुकर्म को बचाए रखने के लिए मर्डर की साजिश रची, भाड़े के शूटरों को 4 लाख रुपए देकर पत्रकार की हत्या करा दी।इस केस मे पुजारी शिवानंद बाबा, निर्मल सिंह और असलम गाजी को गिरफ्तार किया है, लेकिन दोनों शूटर अभी भी फरार हैं.. तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट







