महुआ के पकड़ी में आग से तीन घर जलकर राख
महुआ। रेणु सिंह स्थानीय प्रखंड की फतेहपुर पकड़ी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 03 में बीते बुधवार की देर शाम लगी अचानक आग से तीन घर और पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आग कैसे लगी किसी को पता नहीं चला। इस घटना में तीनों परिवार को भारी क्षति हुई है। आग से घर और सामान जलने के बाद तीनों परिवार खुले आकाश के नीचे रहने को विवस है।
सूचना पर गुरुवार को स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रौशन ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को अंचल की ओर से सहायता राशि उपलब्ध कराई। यहां आग विंदा राय और उनके पुत्र अर्जुन राय के अलावा बगलगीर संजय सिंहघर में लगी। आग ऐसी भयावह हुई की उसपर काबू पाना मुश्किल हो गया। इस आग से तीनों परिवार का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। पंचायत के मुखिया राकेश कुमार ने बताया कि आग से तीनों परिवार के कपड़े, बिछावन, खाट, चौकी, बर्तन, अनाज, पशुचारे आदि सब जलकर राख हो गया। स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रौशन ने बताया कि तीनों पीड़ित परिवार को अंचल की ओर से सहायता राशि 9800 रुपए प्रति परिवार के अलावा अन्य सामान दिलाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि तीनों पीड़ित परिवार को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश दिया कहा गया है।