बिहार वैशाली के महुआ में रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने बटोरी तालियां महुआ। रेणु सिंह
यहां सूरतपुर स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल और डोगरा में स्वामी विवेकानंद गुरुकुलम में रविवार को बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिस पर तालियां गूंजता रही।
सूरतपुर में स्कूल के निदेशक शंकर कुमार तथा डोगरा में अमर कुशवाहा के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। डोगरा में पंडित रमाशंकर शास्त्री, पूर्व कारा मंत्री वसावन भगत, ललिता देवी, विनोद यादव आदि उपस्थित थे। वही सूरतपुर में डॉ आसमा परवीन, राजेश कुमार सिंह, धनंजय सिंह आदि उपस्थित रहे। सूरतपुर में कार्यक्रम का उद्घाटन रालोजपा नेता राजेश कुमार सिंह, जन सुराज के जिला उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, पत्रकार नवनीत कुमार, सुधीर कुमार मालाकार, मोहन कुमार सिंह आदि ने फीता काटकर किया। यहां पर बच्चों ने देव स्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं उनकी एक से बढ़कर एक कार्यक्रम हुआ माता-पिता के भक्ति कार्यक्रम पर दर्शन भावुक होते रहे। वही बच्चों ने विभिन्न गीतों पर धमाल मचाया। डोगरा में लक्ष्मी बाई कार्यक्रम को देख लोग चकित हुए। यहां पर फिरंगियों के साथ लक्ष्मीबाई ने जमकर लड़ाई लड़ी और उसे मात दिया। यह कार्यक्रम लोगों ने खूब सराहा।