बिहार समस्तीपुर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ताजपुर रोड स्थित सेवाकेंद्र से एक शोभायात्रा निकाली गई

7 मार्च, अपराह्न 2:00 बजे से आयोजित 88वें त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ताजपुर रोड स्थित सेवाकेंद्र से एक शोभायात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ मेयर अनीता राम ने हरी झंडी दिखाकर किया। साथ-साथ एसडीओ प्रतिनिधि कार्यपालक दंडाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने भी शोभायात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

इस शोभायात्रा के माध्यम से जिलावासियों को कार्यक्रम में पधारने का आमंत्रण दिया गया एवं संदेश दिया गया कि निराकार परमपिता परमात्मा शिव विगत 88 वर्षों से भारत के आबू पर्वत पर अवतरित होकर विश्व शांति का महानतम कर्तव्य कर रहे हैं।

शोभा यात्रा में मुख्य रूप से कृष्ण भाई, सविता बहन, ओम प्रकाश भाई, तरुण भाई, डॉ० पंकज भाई, विनय भाई, वरुण भाई, दशरथ भाई आदि सैकड़ों भाई-बहन शामिल थे।

यह शोभायात्रा शहर के सभी प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई थानेश्वर मंदिर पहुंची, जहां मंदिर के पुजारियों ने शिवलिंग की पूजा एवं आरती की। तत्पश्चात् शोभायात्रा वापस सेवाकेंद्र पर आकर पूरी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!