पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव करवाए गए थे, जिसके बाद चुनाव में धांधली के आरोप लगे और सियासी ड्रामा देखने को मिला. आखिरकार सरकार के गठन की खबर सामने आ गई हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले महीने यानी मार्च के शुरुआती हफ्तों में पाकिस्तान में गठबंधन की सरकार बनाई जाएगी. यह गठबंधन पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बीच होगी. इस दौरान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने नए निर्वाचित सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है.
पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार ऐसा चयन होने जा रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने 23 फरवरी को एक आधिकारिक घोषणा की, जिसमें उन्होंने सिंध विधानसभा में पहली बार किसी गैर-मुस्लिम को डिप्टी स्पीकर को चुना है. नए डिप्टी स्पीकर नवीद एंथोनी होंगे.