बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रज़ा मुराद लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर है। अब रज़ा मुराद अपना ज्यादातर वक्त अपने घर परिवार के साथ ही बिताते हैं। जब भी रज़ा मुराद अपने घर से बाहर निकलते हैं तो वह अक्सर अपनी पत्नी समीना मुराद के साथ दिखाई देते हैं। रज़ा मुराद अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं, दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत और कमाल की दिखाई देती है। फैंस भी दोनों की खूबसूरत जोड़ी पर भरपूर प्यार बरसाते हैं। रज़ा मुराद ने अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है जिसकी वजह से लोग रज़ा मुराद के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।

