बिहार वैशाली के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर टोले में शिक्षक एवं अभिभावक हुई बैठक।
नसीम रब्बानी
आदिलशाहपुरी
वैशाली चेहरा काला प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महमदपुर टोले में सुरक्षित शनिवार के दिन दोपहर मध्यान के बाद शिक्षक एवं अभिभावक की बैठक हुई जिसमें प्रधानाध्यापक अमीरुल हक , सहायक शिक्षक कुमारी अमिता , कुमारी ज्योति , एजाज अहमद आदिल ने आए हुए अभिभावक से संबोधित में सामूहिक रूप से कहा कि वार्षिक परीक्षा बच्चों का 18 फरवरी से होने जा रहा है जिसमें छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्यज होगी जो छात्र एवं छात्राएं परीक्षा उपस्थित नहीं होंगे उनका वार्षिक उत्तीर्ण पत्र यानी सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा जिसकी जिम्मेदारी उसके माता-पिता होंगे। विधालय में नये छात्र एवं छात्राओं की नांमाकन अप्रैल के प्रथम सप्ताह से आरंभ होगा इस लिए नये नामांकन के लिए बच्चों का आधार, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक खाता , 7 वर्ष की आयू अनिवार्य रूप से पुरा करना होगा अभिभावक महोदय को तभी बच्चों का नामांकन आसानी से हो सकता है।
रिपोर्ट के साथ फोटो एवं विडियो संलग्न है