बिहार के सुपौल में पुल का गार्डर गिरा, एक कि मौत, कई मजदूर दबने से घायल हुए मुआवजे की घोषणा
इस पुल की लंबाई 10.5 किलोमीटर है. इसे भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है. घटना सुबह के करीब सात बजे की बताई जा रही है.बिहार के सुपौल में शुक्रवार (22 मार्च) की सुबह एक पुल का गार्डर गिर गया. घटना सुबह के करीब सात बजे की बताई जा रही है. एक मजदूर की मौत की पुष्टि की गई है. इस घटना में कई मजदूर दबने से घायल हुए हैं. इसकी संख्या अभी साफ नहीं हुई है. इस दौरान आसपास के लोग मौके पर जुट गए. 152, 153 एवं 154 के बीच के पिलर का गार्डर गिरा है. 1200 करोड़ की लागत से पुल को बनाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि सुपौल के बकोर में यह पुल बन रहा है. पुल का गार्डर गिरने के बाद कंपनी के सभी लोग फरार हो गए. जानकारी के अनुसार इस पुल का का काम ट्रांस रेल कंपनी कर रही है. कुल 10.5 किलोमीटर का पुल है. इसे भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है. यह पुल सुपौल के बकोर से मधुबनी के भेजा तक बनना है