गुजरात से बीजेपी के लिए एक और बुरी खबर रंजनबेन के बाद भीखाजी ठाकोर ने भी चुनाव लडने से किया इंकार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है लेकिन गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को एक के बाद एक झटका मिल रहा है. पहले केतन इनामदार ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया तो वहीं अब खबर है कि गुजरात की वडोदरा सीट से बीजेपी सांसद रंजनबेन धनंजय भट्ट भी 2024 चुनाव नहीं लड़ेंगी. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा कि, ”मैं रंजनबेन धनंजय भट्ट अपने निजी कारणों से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने क इच्छा व्यक्त कर रही हूं.” रंजनबेन भट्ट सिटिंग सांसद हैं और इनको इस बार भी भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था पर इन्होंने व्यक्तिगत कारणों से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है..

