दिव्या भारती: एक ऐसी अभिनेत्री जिन्होंने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में धाक जमा ली और दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. मगर अफसोस इनका करियर लंबे समय तक नहीं चल सका. चमकता सितारा जो जल्दी ही ढल गया. बता दे की दिव्या भारती के जीवन का एक विवादास्पद पहलू उनकी शादी थी. उन्होंने 10 मई 1992 को फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी. उस वक्त उनकी उम्र 18 साल थी. कम उम्र में शादी और शादी के बाद भी फिल्मों में काम जारी रखने का उनका फैसला उस समय काफी चर्चा का विषय बना.
दिव्या भारती के करियर की रफ्तार बहुत तेज थी. ऐसा लग रहा था कि बॉलीवुड को एक नया सितारा मिल गया है. लेकिन 5 अप्रैल 1993 को उनके निधन की खबर ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया. वह अपने मुंबई स्थित पांच मंजिला इमारत की बालकनी से गिर गईं और उनकी दुखद मृत्यु हो गई. उस वक्त उनकी उम्र मात्र 19 साल थी. दिव्या भारती की मौत आज भी एक पहेली बनी हुई है.