क्या आप को पता है न पता हो तो जान लें उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के मोहल्ला ऊपरकोट इलाका में बनी जामा मस्जिद में कितना सोना लगा है। जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य की मानें तो इस मसजिद में करीब 600 किलो सोने का इस्तेमाल किया गया है हालांकि इस मस्जिद में कितना सोना लगा है इस बात का किसी को सही अंदाजा नहीं है। इस जामा मस्जिद में सोने का इस्तेमाल इसकी 17 गुंबदों में किया गया है जिस में ठोस सोना लगाया गया है। इस मस्जिद में 5 हजार लोग एक साथ नमाज पढ़ सकते हैं। इस जामा मस्जिद का निर्माण मुग़लकाल में 300 साल पहले 1728 में मोहम्मद शाह के शासन काल में हुआ था इस मसजिद को बनने में 4 साल का समय लगा था।