मुंबई बनी एशिया की अरबपतियों की राजधानी, बीजिंग को पीछे छोड़ा
मायानगरी मुंबई पहली बार एशिया की मिलियनेयर कैपिटल बन गई है. सबसे ज्यादा अरबपतियों के मामले में मुंबई ने बीजिंग को पछाड़ दिया है. हुरुन रिसर्च की ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार, मुंबई में 92 अरबपति हैं, जबकि बीजिंग में 91 अरबपति हैं. वहीं चीन में 814, जबकि भारत में 271 अरबपति हैं. वहीं, दुनिया भर में अरबपतियों के मामले में मुंबई तीसरे स्थान पर है. रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में अरबपतियों की कुल संपत्ति 37 हजार 90 अरब रुपये है, जिसमें पिछले एक साल में 47 फीसद का इजाफा हुआ है.




