बिहार ,रेल दावा अधिकरण, पटना में लोक अदालत का आयोजन
रेल दावा अधिकरण, पटना में लोक अदालत का आयोजन
हाजीपुर-22.06.2024
आज दिनांक 22.06.2024 को रेल दावा अधिकरण, पटना पीठ, पटना में लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इस लोक अदालत में कुल 30 केसों को सूचीबद्ध किया गया था, जो रेल दुर्धटना/अप्रिय दुर्धटना से संबंधित थे। सूचीबद्ध केसों में पूर्व मध्य रेल/हाजीपुर के 16 केस, पूर्व रेलवे/कोलकाता के 11 केस और पश्चिम मध्य रेलवे/जबलपुर के 3 केस शामिल थे । सबसे पुराना केस वर्ष 2017 का था।
लोक अदालत में पूर्व मध्य रेल/हाजीपुर से प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, श्री शिव कुमार प्रसाद, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (दावा), श्री डी. के. भारती और वरि. विधि अधिकारी, श्री दिग्विजय सिंह एवं पूर्व रेलवे/कोलकाता से उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (कोर्ट और दावा), श्री पवन कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही है।
सूचीबद्ध केसों में से 21 केस में ही आवेदक उपस्थित हुये । रेल दावा अधिकरण, पटना पीठ के माननीय सदस्य (तकनीकी), डा0 मधुकर सिन्हा द्वारा उक्त सभी केसों का निष्पादन किया गया, जो आवेदक के पक्ष में रहा है, जिसमें रेल मुआवजा की राशि कुल रुपए 1,53,60,000/- देय होगी।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
