बिहार ,अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल शूटिंग प्रतियोगिता का समापन समारोह

अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल शूटिंग प्रतियोगिता का समापन समारोह

हाजीपुर -23.06.2024

अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19.06.2024 से 22.06.2024 तक बिहार रेजीमेंट सेंटर दानापुर के फायरिंग रेंज पर किया गया जिसमें पूरे भारतवर्ष से विभिन्न क्षेत्रीय रेलों के रेलवे सुरक्षा बल के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें राइफल, पिस्टल एवं कार्बाइन की विभिन्न फायरिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का समापन समारोह आज दिनांक 23.06.2024 को अधिकारी क्लब महिंद्रू घाट पटना में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल श्री तरुण प्रकाश द्वारा विजेताओं को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री अमरेश कुमार सहित रेलवे सुरक्षा बल के मुख्यालय एवं मंडलों के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे ।

इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब दक्षिण रेलवे ने विजेता जीता जबकि रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) की टीम उपविजेता रही। इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर रेलवे के प्रधान आरक्षी राजेश यादव कार्बाइन एवं राइफल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ फायरर घोषित किए गए।

(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!