पटना एवं दानापुर से आनंद विहार के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 29 जुलाई तक
हाजीपुर: 27.06.2024
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पटना एवं दानापुर से आनंद विहार के लिए संचालित की जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की गयी है:
- गाड़ी सं. 03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में दो दिन): गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 04.07.2024 से 28.07.2024 तक प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को पटना जं. से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचती है । वापसी में, गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 05.07.2024 से 29.07.2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 23.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना जं. पहुंचती है । अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन का दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है ।
- गाड़ी सं. 02391/02392 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताहिक): गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल का परिचालन दिनांक 06.07.2024 से 27.07.2024 के मध्य प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा । पटना से यह ट्रेन 22.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचती है । वापसी में, गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 07.07.2024 से 28.07.2024 के मध्य प्रत्येक रविवार को किया जाएगा । यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 23.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचती है । अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन का ठहराव दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दिया गया है ।
- गाड़ी सं. 03257/03258 दानापुर-आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक): गाड़ी सं. 03257 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 07.07.2024 से 28.07.2024 के बीच प्रत्येक रविवार को किया जाएगा । दानापुर से यह ट्रेन 07.30 बजे प्रस्थान कर अगली तिथि को 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचती है । वापसी में, गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 08.07.2024 से 29.07.2024 के मध्य प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी । आनंद विहार से यह ट्रेन 05.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 20.45 बजे दानापुर पहुंचती है । अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन का ठहराव आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं एवं कानपुर स्टेशनों पर दिया गया है ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
