बिहार हाजीपुर स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान को अंडर 14 सब जूनियर गर्ल्स ट्रायल कराने की जिम्मेदारी दी गई है

हाजीपुर के शुक्ला सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन मंगलवार को किया गया। मीडिया कर्मियों का संबोधित करते हुए वैशाली जिला फुटबॉल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राकेश प्रकाश सिंह ने कहा कि बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान को अंडर 14 सब जूनियर गर्ल्स ट्रायल कराने की जिम्मेदारी दी गई है । ट्रायल के पश्चात चयनित खिलाड़ियों को संस्थान द्वारा 3 सप्ताह का रेजिडेंशियल ट्रेनिंग दी जाएगी। तत्पश्चात बिहार के टीम का चयन किया जाएगा। जो टीम नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट पर भाग लेगी एवं बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रेस वार्ता में लोगों को संबोधित करते हुए संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने कहा कि वैशाली एवं संस्थान के लिए गर्व की बात है कि राज्य स्तरीय टीम के चयन की जिम्मावरी संस्थान को दी गई है। संस्थान द्वारा खिलाड़ियों को सारी सुविधा रहने , खाने , ट्रैक सूट समेत सारी सुविधा निशुल्क प्रदान की जाएंगी । उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को कन्हौली खेल मैदान में ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बिहार से लगभग डेढ़ सौ खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में ट्रायल का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभा को आगे लेकर जाना है तथा फुटबॉल को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर गोल्ड मेडल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आंसा सिंह ने कहा कि हम सभी मिलकर संस्थान के सहयोग से ग्रामीण स्तर पर बच्ची एवं महिलाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की भरपूर कोशिश करेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय खिलाड़ी रजनी अलंकार ने कहा कि कन्हौली खेल मैदान में आने वाले समय में बहुत सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग खेल के माध्यम से आगे बढ़ सके। इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत कृति फाउंडेशन की सचिव सारिका कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन बिहार के फुटबॉल कोच राजेश कुमार सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!