जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के जागरूकता के लिए 17 सारथी रथ रवाना
-डीसीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
-इसका थीम है – “विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपत्ति की शान”
-जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए आयोजित होंगे उत्प्रेरण और जागरूकता संबंधी कार्यक्रम
-संस्थागत प्रसव के बाद 60 फीसदी दंपति करते हैं परिवार नियोजन के उपायों की मांग
वैशाली। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल से परिवार नियोजन पर जागरूक करने के लिए 17 सारथी रथ को डीसीएम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह रथ प्रत्येक प्रखंड तथा शहरी क्षेत्र में घूम कर लोगों को जागरूक करेगी। जिले में 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जाएगा। डीसीएम निभा रानी सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग परिवार इस वर्ष के विश्व जनसंख्या दिवस के थीम “विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपत्ति की शान” पर जोर देकर लोगों को जागरूक करेगी। मालूम हो कि संस्थागत प्रसव के बाद लगभग 60 प्रतिशत दंपत्तियों एवं सुरक्षित गर्भपात के बाद लगभग 90 प्रतिशत दंपत्तियों में परिवार नियोजन के लिए उपायों की मांग होती है। इस मांग को पूरा करने एवं जन समुदाय के बीच जनसंख्या स्थिरीकरण की आवश्यकता, सही उम्र में शादी, पहले बच्चे में देरी, बच्चों के बीच सही अंतर तथा छोटा परिवार के लाभ के बारे में चर्चा करने आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी तथा विकास मित्र घर-घर पहुंचेंगे। इसके अलावा मां और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने तथा गर्भनिरोधक उपायों को अपनाने के लिए परामर्श भी दिए जाएंगे। पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन के तहत प्रदान की जाने वाली कॉपर टी, गर्भनिरोधक सूई, बंध्याकरण और नसबंदी की सेवा प्रदान करने पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
अंतरविभागीय समन्वय की जाएगी स्थापित:
पखवाड़े को सफल बनाने के लिए जिले में जिलाधिकारी यशपाल मीना की अध्यक्षता में अंतर-विभागीय समन्वय स्थापित कर बैठक का आयोजन किया गया। जिन विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है उनमें स्वास्थ्य विभाग के साथ आईसीडीएस, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, जीविका और महादलित विकास मिशन शामिल होगें। इन विभागों के समन्वय से जनसंख्या स्थिरता हेतु मिशन परिवार विकास अभियान के क्रियान्वयन के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज, पीरामल के प्रतिनिधि मनोज कुमार, आरबीएसके नोडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।