भुसावल मंडल के खंडवा जं. के यार्ड रिमॉडलिंग हेतु एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

भुसावल मंडल के खंडवा जं. के यार्ड रिमॉडलिंग हेतु एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

हाजीपुर- 12.07.2024

रेलवे द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु अकोला-रतलाम रेलखंड के आमान परिवर्तन कार्य के मद्देनजर खंडवा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का परिचालन रद्द, मार्ग परिवर्तन कर तथा नियंत्रित/रि-शिड्यूल कर परिचालन किया जायेगा –

रद्द ट्रेनें –

  1. पटना से 14, 17 एवं 21 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 82355 पटना-सीएसएमटी,मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।
  2. सीएसएमटी,मुंबई से 16, 19 एवं 23 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 82356 सीएसएमटी,मुंबई-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।
  3. मुजफ्फरपुर से 13 एवं 20 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल का परिचालन रद्द ।
  4. पुणे से 15 एवं 22 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन रद्द ।
  5. रक्सौल से 15 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 15547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।
  6. लोकमान्य तिलक से 17 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 15548 लोकमान्य तिलक-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें –

  1. अहमदाबाद से 15, 16, 17, 19, 20, 21 एवं 22 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग छायापुरी-रतलाम-भोपाल के रास्ते की जायेगी ।
  2. बरौनी से 14 से 19 जुलाई, 2024 तक खुलने वाली 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग भोपाल-रतलाम-छायापुरी के रास्ते की जायेगी ।
  3. भागलपुर से 15 एवं 18 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग इटारसी-भोपाल-रतलाम-वडोदरा के रास्ते की जायेगी ।
  4. सूरत से 16 एवं 20 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वडोदरा-रतलाम-भोपाल-इटारसी के रास्ते की जायेगी ।
  5. अहमदाबाद से 18 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग छायापुरी-रतलाम-भोपाल के रास्ते की जायेगी ।
  6. आसनसोल से 20 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग भोपाल-रतलाम-छायापुरी के रास्ते की जायेगी ।
  7. आसनसोल से 21 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 12361 आसनसोल-सीएसएमटी, मुंबई एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग इटारसी-नरखेड़-वडनेरा-भुसावल के रास्ते की जायेगी ।

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन – जसीडीह से 21 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस 01 घंटा नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।

रि-शिड्यूल कर चलायी जाने वाली ट्रेन – लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01 घंटा रि-शिड्यूल कर 11.30 बजे के स्थान पर 12.30 बजे खुलेगी।

(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!