भुसावल मंडल के खंडवा जं. के यार्ड रिमॉडलिंग हेतु एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
हाजीपुर- 12.07.2024
रेलवे द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु अकोला-रतलाम रेलखंड के आमान परिवर्तन कार्य के मद्देनजर खंडवा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का परिचालन रद्द, मार्ग परिवर्तन कर तथा नियंत्रित/रि-शिड्यूल कर परिचालन किया जायेगा –
रद्द ट्रेनें –
- पटना से 14, 17 एवं 21 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 82355 पटना-सीएसएमटी,मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।
- सीएसएमटी,मुंबई से 16, 19 एवं 23 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 82356 सीएसएमटी,मुंबई-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।
- मुजफ्फरपुर से 13 एवं 20 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल का परिचालन रद्द ।
- पुणे से 15 एवं 22 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन रद्द ।
- रक्सौल से 15 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 15547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।
- लोकमान्य तिलक से 17 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 15548 लोकमान्य तिलक-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें –
- अहमदाबाद से 15, 16, 17, 19, 20, 21 एवं 22 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग छायापुरी-रतलाम-भोपाल के रास्ते की जायेगी ।
- बरौनी से 14 से 19 जुलाई, 2024 तक खुलने वाली 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग भोपाल-रतलाम-छायापुरी के रास्ते की जायेगी ।
- भागलपुर से 15 एवं 18 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग इटारसी-भोपाल-रतलाम-वडोदरा के रास्ते की जायेगी ।
- सूरत से 16 एवं 20 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वडोदरा-रतलाम-भोपाल-इटारसी के रास्ते की जायेगी ।
- अहमदाबाद से 18 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग छायापुरी-रतलाम-भोपाल के रास्ते की जायेगी ।
- आसनसोल से 20 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग भोपाल-रतलाम-छायापुरी के रास्ते की जायेगी ।
- आसनसोल से 21 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 12361 आसनसोल-सीएसएमटी, मुंबई एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग इटारसी-नरखेड़-वडनेरा-भुसावल के रास्ते की जायेगी ।
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन – जसीडीह से 21 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस 01 घंटा नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
रि-शिड्यूल कर चलायी जाने वाली ट्रेन – लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01 घंटा रि-शिड्यूल कर 11.30 बजे के स्थान पर 12.30 बजे खुलेगी।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी