आसनसोल और दानापुर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

आसनसोल और दानापुर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

हाजीपुर: 27.07.2024

श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में आसनसोल और दानापुर के मध्य 04 ट्रिप श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा ।

गाड़ी संख्या 03553 आसनसोल-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 29.07.2024 से 19.08.2024 तक प्रत्येक सोमवार को आसनसोल से 19.45 बजे खुलकर 21.16 बजे जसीडीह रूकते हुए अगले दिन 02.15 बजे दानापुर पहुंचेगी । इसी तरह वापसी में गाड़ी सं. 03554 दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल दानापुर से आसनसोल के लिए 30.07.2027 से 20.08.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 03.15 बजे प्रस्थान कर 07.50 बजे जसीडीह रूकते हुए 09.45 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।

इस ट्रेन का चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेन्द्रनगर एवं पटना जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे ।

(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!