वैशाली जिला के पातेपुर प्रखंड के कावही पंचायत में जाकर जिला स्तरीय बच्चो के साथ मासिक बैठक में सहयोग किया
जिला स्तरीय मासिक बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा किया गया
- बैठक की शुरुआत सबसे पहले सभी बच्चों ने प्रार्थना से शुरू किया
- जिसमें प्रार्थना का बोल था इतनी शक्ति हमें दे ना दाता की मन का विश्वास कमजोर हो ना
- फिर जिला स्तरीय सरवाइवर कलेक्टिव नेटवर्क के अध्यक्ष सनोज कुमार के द्वारा कहा गया कि पिछले बैठक में जो कार्य पिछले महीने में पूरा नहीं हुआ था वह जल्द से जल्द अगस्त महीने में पूरा करने को कहा गया
- बच्चों को नशे की लत से बचाव के बारे में भी चर्चा किया गया ताकि समुदाय समुदाय के बच्चे में नशा की लत ना लगे और उनके समुदाय नशा मुक्त हो
- 15 अगस्त में बच्चों के साथ प्रभात फेरी स्लोगन के साथ किस प्रकार किया जाए इस पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया और साथ ही ग्राम सभा में बच्चों से संबंधित योजना GPDP मुद्दे में डलवाने पर भी चर्चा किया गया
- 15 अगस्त में बच्चों के साथ प्रभात फेरी करवाने का और नर लगवाने का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों में वाचन शैली में विकास को और बच्चे किसी भी अधिकारी के सामने बेझिझक अपनी बातों को रख सकें
- 18 से ज्यादा उम्र के युवाओं को चिन्हित करके स्किल ट्रेनिंग में नामांकन करवाने पर चर्चा किया गया