महुआ में भू माफिया का बढ़ता प्रभाव,जाली दस्तावेज पर दूसरे का जमीन बेचा , प्राथमिकी दर्ज ।
महुआ( वैशाली ) भू माफिया द्वारा जमीन का जाली दस्तावेज बनाकर दूसरे की जमीन को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। पिछले कई वर्षों से महुआ के विभिन्न क्षेत्रों में भू माफिया द्वारा जाली दस्तावेज के सहारे भोले भाले लोगों को जमीन बेचकर मोटी रकम की उगाही का सिलसिला जारी है ।जिससे महुआ क्षेत्र में विवाद एवं आक्रोश बढ़ता नजर आ रहा है ।आए दिन कहीं ना कहीं जमीन संबंधी विवाद ,मारपीट की घटनाएं सुनने को मिलती ही है ।ऐसे ही घटना महुआ सदापुर निवासी आलोक रंजन मिश्रा के साथ हुई है, जो उनके पैतृक जमीन को भू माफिया द्वारा जाली दस्तावेज के सहारे बेच दी गई है, । आलोक रंजन मिश्रा भूमि मालिक द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आवेदन पर एफआईआर दर्ज करते हुए अनुसंधान भी शुरू कर दी है।
सदापुर महुआ निवासी आलोक रंजन मिश्रा ने लिखा है कि उनकी भूमि को जाली दस्तावेज बनाकर विक्रय करने का काम किया गया है। वही भूमि मालिक की जगह दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर और जाली हस्ताक्षर बनाकर जमीन की विक्रय किया गया है। विरोधी खेमे के द्वारा जाली दस्तावेज के आधार पर जमीन हड़पने का षड्यंत्र किया जा रहा है। इधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में उन्होंने महुआ थाना के छितरौली निवासी राजाराम सिंह को आरोपित किया है।