अरक्कोणम यार्ड स्थित डायमंड क्रासिंग को हटाने के लिए ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

अरक्कोणम यार्ड स्थित डायमंड क्रासिंग को हटाने के लिए ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

हाजीपुर: 28.08.2024

दक्षिण रेलवे के चेन्नई मंडल के अरक्कोणम यार्ड स्थित डायमंड क्रासिंग को हटाने के लिए कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन –

  1. दिनांक 30.08.24 को पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी सं. 22351 पाटलिपुत्र-एसएमभीबी बेंगलूरू एक्सप्रेस वाया गूडूर-रेणिगुंटा-मेलपक्कम-काटपाडी के रास्ते परिचालित की जायेगी । इस कारण यह पेरम्बूर एवं अरक्कोणम स्टेशनों पर नहीं रूकेगी जबकि यात्रियों की सुविधा हेतु तिरूत्तणि स्टेशन इसका ठहराव प्रदान किया गया है ।

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

  1. दिनांक 31.08.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22669 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस को 140 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
  2. दिनांक 01.09.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12295 एसएमभीबी बेंगलूरू-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस को 20 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!