उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में सफाई कर्मी के रूप में काम करने वाली 20 वर्षीय एक युवती ने नौ लोगों पर कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में महिला ने दावा किया,”वह अयोध्या में राम जन्मभूमि पर सफाई कर्मचारी के रूप में काम करती है और एक स्थानीय महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है.” अब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर उठाए सवाल हैं.। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या इन ब्लातकार के आरोपियों के घरों पर चेलेगा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बुल्डोजर



