धूमधाम से निकला जुलूस ए मोहम्मदी ,जश्न में डूबे लोग
सरकार की आमद मरहबा ,पुरनूर की आमद मरहबा….. के बुलंद नारों के साथ सोमवार को महुआ में जुलूस ए मोहम्मदी अपने शान ओ शौकत के साथ निकाला गया। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र महुआ में जगह-जगह जुलूस ए मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय में एक अलग ही रौनक दिखाई दे रही थी मानो जुलूस से मोहम्मदी में शामिल होने के लिए पूरा जन सैलाब ही उमड़ पड़ा हो। नबी के दीवाने हाथों में झंडा लिए झांकियां निकाल कर जश्न में झूम कर निकल रहे थे। जुलूस का हर कदम पर फूलों की पंखुड़ियों, शरबत , शिरनी से इस्तकबाल किया गया। नगर परिषद महुआ, वार्ड 23 तेगी मस्जिद , शाही मस्जिद महुआ ,मदीना मस्जिद हिदायतपुर, चक्काजीनिजाम, चकमजाहिद ,परसोनिया ,डोगरा, बेझा,अलीपुर मिर्जानगर, कन्हौली ,मिर्जापुर,कादिलपुर , मधौल आदि गांव से जुलुस ए मोहम्मदी अपने आन बान के साथ हुआ बाजार के विभिन्न क्षेत्र से निकाली गई। जवाहर चौक पर नौजवान कमिटी द्वारा शरबत , बिस्कुट का विशेष इंतजाम किया। समाज सेवी व शिक्षक मोहम्मद दिलशेर ने कहा यह जुलूस पैगंबर इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम के यौमे पैदाइश के मौके पर हर साल निकाली जाती है। इस बार भी जुलूस ए मोहम्मदी अपने शान ओ शौकत के साथ महुआ में निकाली गई है। मौलाना अब्दुल्लाह इमामी ने कहा पैगंबर इस्लाम ने दुनिया को शांति ,भाईचारा ,प्रेम ,अहिंसा का संदेश दिया। उन्होंने सभी से पैगंबर ए इस्लाम के बताएं मार्ग पर चलने की अपील की। जुलूस ए मोहम्मदी के बाद महुआ क्षेत्र के विभिन्न जगह पर कॉन्फ्रेंस और लंगड़े ए आम का इंतजाम किया गया। शाही मस्जिद महुआ , चकमजाहिद, हिदायतपुर और शाही मस्जिद महुआ मे ईद मिलादुन्नबी के बाद लंगड़ ए आम का इंतजाम किया। जुलूस में शामिल मुफ्ती मोहम्मद अली रजा, अब्दुलअली फरीदी, कारी जावेद अख्तर फैजी, हाजी फहीम ऊर्फ बबलू, मोअज्जम सरकार, हाफिज तौकीर सैफी,अब्दुल्ला ईनामी,मोहम्मद आजाद आलम, हाजी बबलू उर्फ फहीम बाबू, मुफ्ती अली रजा मिश्बाही, शाही मस्जिद ईमाम मोहम्मद सद्दाम हुसैन,मोहमद गुडडू,मोहम्मद रासिद, पूर्व वार्ड पार्षद हाफिज तौकिर सैफी, वार्ड पार्षद यकीन अहमद उर्फ उर्फी बाबू, हाफिज सईद, मोहम्मद सलाम, मोहम्मद मासूम,मास्टर मोहम्मद दिलशेर ,मास्टर मोहम्मद आशिक, मोहम्मद सद्दाम ,मास्टर मोहम्मद सेराज, यकीन अहमद उर्फ ऊर्फी बाबू, मोहम्मद सद्दाम,मोहम्मद,नौशाद, मोहम्मद अमजद,मोहम्मद मेराज ,मोहम्मद शोहराब, डॉक्टर शमीम, मोहम्मद इफ्तेखार, सफदर इरशाद आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।