एसडीएच दलसिंहसराय के प्रसव कक्ष एवं ओटी के लक्ष्य प्रमाणीकरण को लेकर आरपीएम ने किया निरिक्षण

एसडीएच दलसिंहसराय के प्रसव कक्ष एवं ओटी के लक्ष्य प्रमाणीकरण को लेकर आरपीएम ने किया निरिक्षण

-क्वालिटी सर्किल टीम का किया गया गठन
-30 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय टीम के द्वारा किया जाएगा एसेसमेंट

समस्तीपुर/ 3 अक्टूबर
जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एसडीएच दलसिंहसराय के प्रसव कक्ष एवं ओटी के लक्ष्य प्रमाणीकरण को लेकर टूल किट पर आरपीएम ने सुपरवीजन किया जिसमे सभी आठ पैरामीटर पर मार्किंग की गई. क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा ने बताया अभी प्रसव कक्ष के इंटरनल असेसमेंट में कुल 53% मार्क्स मिले हैं. जिसमें सर्विस प्रोविजन मे 91%, पेशेंट राइट मे 72%, इनपुट मे 53 %, सपोर्ट सर्विस में 65 %, वैलनेस एंड क्लीनिकल सर्विस में 64 %, इनफेक्शन कंट्रोल में 66%, क्वालिटी मैनेजमेंट में 6%, आउटकम में 5%, मार्क्स मिले हैं. वही ऑपरेशन थिएटर (ओटी ) में कुल 55% मार्क्स मिले हैं. जिसमें सर्विस प्रोविजन मे 72%, पेशेंट राइट मे 82%, इनपुट मे 53 %, सपोर्ट सर्विस में 64%, वैलनेस एंड क्लीनिकल सर्विस में 47%, इनफेक्शन कंट्रोल में 78%, क्वालिटी मैनेजमेंट में 27%, आउटकम में 17%, मार्क्स मिले हैं.जिसका सुपरविजन किया गया है. क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया डॉक्यूमेंटेशन के लिए एक सप्ताह का समय संबंधित कर्मियों को दिया गया है वही क्वालिटी टूल्स की ट्रेनिंग के लिए डीटीसी मेंबर को नामित किया गया एवं प्रसव कक्ष एवं ऑपरेशन थिएटर का क्वालिटी सर्किल टीम का गठन किया गया है. उन्होंने बताया राज्य स्तर से 30 अक्टूबर तक असेसमेंट किया जाएगा. अस्पताल अधीक्षक एवं हेल्थ मैनेजर चंदन कुमार ने सुनिश्चित किया की 15 दिनों के अंदर तैयारी पूर्ण करके राज्य स्तर को असेसमेंट के लिए रिक्वेस्ट लेटर भेज दिया जाएगा.

तीन स्तर पर की जाएगी रैंकिंग:
क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा ने बताया लक्ष्य कार्यक्रम के तहत तीन स्तर पर रैंकिंग की जाती है जिसमें पहले स्तर पर जिला दूसरे स्तर पर रीजनल स्तर पड़ता था. तीसरे स्तर पर राष्ट्रीय रैंकिंग की जाती है.उन्होंने कहा है इस अस्पताल में सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचेगा.

70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार:
तय मानकों के सापेक्ष 70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार दिए जाने का भी प्रावधान है। सांत्वना पुरस्कार के रूप में सदर अस्पताल को 3 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों या अनुमंडलीय अस्पतालों को 1 लाख एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 50000 रुपए दिए जाते हैं।

इन मानकों पर तय होते हैं पुरस्कार:

  • अस्पताल की आधारभूत संरचना
  • साफ-सफाई एवं स्वच्छता
  • जैविक कचरा निस्तारण
  • संक्रमण रोकथाम
  • अस्पताल की अन्य सहायक प्रणाली
  • स्वच्छता एवं साफ सफाई की स्थिति मौके पर क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा, क्षेत्रीय अनुश्रवन एवं मूल्यांकन पदाधिकारी ख़तिबुर रहमान, जिला लीड पिरामल स्वास्थ्य के अभय कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!