चालू वित्तीय वर्ष के पहली छमाही में पूर्व मध्य रेल द्वारा 97.95 मिलियन टन का किया गया लदान

चालू वित्तीय वर्ष के पहली छमाही में पूर्व मध्य रेल द्वारा 97.95 मिलियन टन का किया गया लदान
तथा 15871 करोड़ रूपये से अधिक की हुई प्रारंभिक आय

हाजीपुर: 03.10.2024

पूर्व मध्य रेल कोे चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहली छमाही में अप्रैल से सितम्बर माह तक माल ढुलाई सहित अन्य सभी स्रोतों से प्राप्त होने वाले आय में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ कुल 15871 करोड़ रूपए से अधिक की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है । यह आय पिछले वर्ष के समान अवधि में प्राप्त प्रारंभिक आय 15181 करोड़ रूपये के तुलना में 4.55 प्रतिशत अधिक है।

चालू वित्तीय वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल से सितम्बर माह तक पूर्व मध्य रेल द्वारा 97.95 मिलियन टन का माल लदान किया गया जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में किये गये माल लदान 96.99 मिलियन टन की तुलना में लगभग 01 प्रतिशत अधिक है। इस प्रकार अप्रैल से अगस्त माह तक किये गये कुल माल लदान से पूर्व मध्य रेल को कुल 13125 करोड़ रूपए की आय प्राप्त हुई जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि के दौरान किये गये माल लदान से प्राप्त आय 12810 करोड़ रूपये की तुलना में 2.46 प्रतिशत अधिक है ।

अप्रैल से सितम्बर के दौरान मक्का, गेहूं, बॉक्साइट एवं मिनरल ऑयल के लोडिंग में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है । पिछले वर्ष 2023 में मक्का के 265 रेक की तुलना में सितम्बर, 2024 तक मक्का के 400 रेक लोड किए गए, जो 50.94 प्रतिशत की वृद्धि है। पिछले वर्ष गेहूं के 19 रेक की तुलना में सितम्बर, 2024 तक गेहूं के 40 रेक लोड किए गए, जो 110 प्रतिशत की वृद्धि है। इसी तरह पिछले वर्ष 128 रेक की तुलना में सितम्बर, 2024 तक बॉक्साइट के 143 रेक लोड किए गए, जो 11.72 प्रतिशत की वृद्धि है। मिनरल ऑयल पिछले वर्ष सितम्बर तक 198 रेक की लोडिंग की गयी थी जबकि इस वर्ष सितम्बर, 2024 तक मिनरल ऑयल के 322 रेक लोड किए गए, जो 62.63 प्रतिशत ज्यादा है।

इसी तरह चालू वित्तीय वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल से सितम्बर माह तक पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से 122 मिलियन यात्रियों ने यात्रा की जिससे लगभग 2430 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में यात्री यातायात से प्राप्त राजस्व लगभग 2095 करोड़ रूपये की तुलना में लगभग 16 प्रतिशत अधिक है ।

(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!