बच्चों के बीच पेंटिंग स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत वैशाली जिले के हाजीपुर प्रखंड के अवध बिहारी जयप्रकाश बालिका उच्च विद्यालय में बच्चों के बीच पेंटिंग स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के डायरेक्टर सह सचिव स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि हम सभी को सामूहिक प्रयास से वैशाली जिले को बाल विवाह मुक्ति जिला बनना है । इस दिशा में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सामाजिक संगठन के लोग पूरी मजबूती के साथ कार्य कर रहे हैं। हम सभी का उद्देश्य है कि समाज के अंदर से बाल विवाह जैसे कुरीति को खत्म किया जाए तथा बच्चों को पढ़ने लिखने का और आगे बढ़ने का एक बढ़िया अवसर प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता में आकृति कुमारी प्रथम , गुड़िया कुमारी द्वितीय, तथा मुस्कान कुमारी एवं कंचन कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । स्लोगन प्रतियोगिता में प्रिया राज ने प्रथम , तनु कुमारी ने द्वितीय तथा राजनंदिनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में गुड़िया कुमारी ने प्रथम, आनंदी कुमारी ने द्वितीय, माही कुमारी ने तृतीय तथा राजनंदिनी कुमारी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आलोक कुमार ने बच्चों को बाल विवाह न करने हेतु शपथ दिलाई तथा कहा कि आप अपने परिवार पड़ोस इत्यादि में जन जागरूकता फैलाएं तथा कहीं भी बाल विवाह की समस्या दिखाई दे तो चाइल्ड हेल्पलाइन का टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!