गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल पटना सिटी में पीने का पानी की किल्लत।
पटना सिटी:गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल पटना सिटी में पानी की किल्लत। कहने के अनुसार बिहार सरकार के आदेशानुसार गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल को जिला अस्पताल को घोषित कर दिया गया है। सुविधा के नाम पर नग्न
गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल पटना सिटी में पानी के लिए भटक रहे मरीज।
सूत्रों के अनुसार पूरे गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल पटना सिटी में लगभग एक साल से पीने का
पानी नही है।
सदर अस्पताल में पानी की किल्लत से मरीज परेशान हैं। पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। एक भी आरओ मशीन काम नहीं कर रहा है। इमरजेंसी कक्ष के सामने लगा मशीन खराब पड़ा है। स्थिति यह है कि मरीज बाहर से बोतल का पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। अस्पताल के कर्मी घर से बोतल में पानी लेकर आ रहे हैं। मरीज व कर्मियों की समस्या से अब तक अधिकारी अनभिज्ञ हैं। नाम नही बताने के शर्त पर एक मरीज ने बताया कि सदर अस्पताल में स्त्री रोग का इलाज कराने पहुंची बताया कि आधे घंटे से पानी खोज रहे हैं परंतु कहीं नहीं मिला
सदर अस्पताल में पानी के लिए भटक रहे मरीज।
सदर अस्पताल में पानी की किल्लत से मरीज परेशान हैं। पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। एक भी आरओ मशीन काम नहीं कर रहा है। इमरजेंसी कक्ष के सामने लगा मशीन खराब पड़ा है। स्थिति यह है कि मरीज बाहर से बोतल का पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। अस्पताल के कर्मी घर से बोतल में पानी लेकर आ रहे हैं। मरीज व कर्मियों की समस्या से अब तक अधिकारी अनभिज्ञ हैं। सदर अस्पताल में पैर का इलाज कराने पहुंची मरीज ने बताया की आधे घंटे से पानी खोज रहे हैं परंतु कहीं नहीं मिल रहा। पूछने पर मरीज ने बताया कि सरकारी अस्पताल में अधिकतर गरीब मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। यहां पानी न मिलना बड़ी समस्या है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेने की जरूरत है। गरीब मरीज के पास इतना पैसा नहीं होता कि वे बाहर से बोतल का पानी खरीदकर पी सके। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। अधिकारियों को जिस किसी तरह पानी मिल जा रहा है परंतु मरीज भटक रहे हैं।