बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाने वाला छठ महापर्व सूर्य देवता और उनकी संतानों उषा व प्रत्यूषा की पूजा का पर्व है. चार दिवसीय इस पर्व में व्रती (पूजा करने वाले) सूर्यास्त और सूर्योदय के समय स्नान, व्रत और अर्घ्य अर्पण करते हैं.
रिपोर्ट:- रोहित कुमार (पटना)
लोक आस्था का महापर्व
पटना जिला के अंतर्गत फुलवारी शरीफ से सटे आलमपुर गोनपुरा पंचायत मे गोनपुरा सूर्य मंदिर मे छठ पूजा का आयोजन भूतपूर्व(50 बर्ष) से होते आ रहा है यह सूर्य मंदिर का काफी नाम है यहा काफी दूर दूर अलग अलग जगहों से लोग आकर छठ महापर्व करते है और यहा जो भी छठ व्रतियों अपनी मन की मुरादें सूर्य भगवान एवं छठी मईया से मांगते है वह मुराद पुरी होती है यह मंदिर पटना के शक्ति पीठ के नाम से भी जाना जाता है ।
(पूर्व अध्यक्ष- श्री राजू यादव) वर्तमान अध्यक्ष- श्री पुनीत पासवान,
सक्रिय सदस्य :-अमरेंद्र सिंह, अवधेश चौधरी, अजय पासवान, राकेश गुप्ता, आदि