रंजना ने सिंगापुर में अन्तर्राष्ट्रीय मैराथन में सफल हो कर वैशाली का नाम किया गौरवांवित
सिंगापुर में आयोजित होनेवाले अन्तर्राष्ट्रीय मैराथन दौर स्टैंडर्ड चार्टर्ड सिंगापुर मैराथन 2024 (SCSM 2024), सिंगापुर का प्रमुख वार्षिक दौड़ कार्यक्रम है, जिसे प्रतिष्ठित विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेबल प्राप्त है, यह 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक चला। इस मैराथन में हाजीपुर के यूसुफपुर निवासी डॉ एम पी सिन्हा एवं गौरी रानी सिन्हा की ज्येष्ठ पुत्री रंजना कुमारी सिन्हा उर्फ पिंकी ने 21.22KM का हाफ मैराथन मात्र 2 घंटे 31 मिनट 8 सेकंड में पूरा कर वैशाली का नाम गौरवांवित किया है। इससे पहले भी रंजना जापान में होनेवाली मैराथन में सफलता हासिल कर चुकी है। इस उपलब्धि के लिए वैशाली हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ शशिभूषण कुमार, डॉ अमर आलोक,डॉ अमरेश कुमार सिंह,डॉ अजीम अंसारी,डॉ जितेंद्र कुमार राय,डॉ ए के घोष सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया है।