भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार रोजगार कैलेंडर प्रकाशित
रोजगार कैलेंडर के तहत एएलपी के भर्ती हेतु
05 दिनों तक 29 राज्यों के 156 शहरों में 346 केंद्रों पर
तीन शिफ्टों में की गयी परीक्षा आयोजित
हाजीपुर – 30.11.2024
भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार रोजगार कैलेंडर प्रकाशित किया गया है। सभी रिक्तियों की अधिसूचना तय समय के मुताबिक जारी की गई।
फरवरी 2024 में 18,799 पदों के लिए कैलेंडर प्लान के मुताबिक सहायक लोको पायलट (ALP) की रिक्तियां प्रकाशित की गई थी। इन भर्तियों के लिए एएलपी परीक्षा 5 दिनों तक 29 राज्यों के 156 शहरों में 346 केंद्रों पर तीन शिफ्टों में आयोजित की गई।
कड़ी निगरानी में कंप्यूटर आधारित सीबीटी टेस्ट लिया गया। साथ ही उम्मीदवारों की प्रमाणिकता के लिए 92 प्रतिशत उपस्थित उम्मीदवारों का आधार कार्ड द्वारा पहचान सत्यापन किया गया।
सहायक लोको पायलट के 18,700 रिक्तियों के लिए कुल 18.4 लाख युवाओं ने आवेदन किया था हालाँकि परीक्षा में टर्नअप प्रतिशत केवल 62 प्रतिशत रहा।
विदित हो कि भारतीय रेलवे ने 2014-24 के दौरान 5 लाख लोगों की भर्ती की, जबकि पिछले दशक यानी 2004-2014 के दौरान यह संख्या सिर्फ 4 लाख थी। अर्थात् पिछले दशक के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा लोगों को रेलवे ने रोजगार दिया है।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
